सवेरा परियोजना बलहा द्वारा एक दिवसीय सहकर्मी शिक्षक संवेदीकरण प्रशिक्षण सफलता पूर्वक सम्पन्न।
नानपारा- सवेरा परियोजना द्वारा सहकर्मी शिक्षक संवेदीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों ने भिन्न भिन्न गतिविधियों के माध्यम से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम प्रबंधक आदर्श मिश्रा ने बताया की सवेरा परियोजना चयनित 15 ग्राम पंचायतों में 15 से 24 वर्ष के युवक युवतियों उनके माता पिता एवं सेवा प्रदाताओं के साथ लैंगिक असमानता व हिंसा/यौनिक हिंसा विषय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से जागरूक व उनके व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए कार्य कर रही है प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों ने एक साथ सपथ लिया की समाज में व्याप्त ऐसी प्रथाएं जिनकी वजह से महिलाओं को आगे बढ़ने का कम अवसर मिलता है और महिलाएं हिंसा का शिकार होती रहती है ऐसी प्रथाओं के प्रति सभी को जागरूक करते हुए उनके व्यवहार में परिवर्तन लाया जाएगा व हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी इस अवसर पर गौतम वर्मा,कविता शुक्ला,रेनू शुक्ला,विनीता शर्मा,शोभा यादव,छाया शुक्ला पियर एजुकेटर शिफा,मुस्कान देवी,पवन,ममता देवी,अफजल राहत,सावित्री देवी,पूनम देवी,विनय कुमारआदि उपस्थित रहे