विशेश्वरगंज बहराइच। रिर्पोट आदर्श मिश्रा।
शासन एवं बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश व खंड शिक्षाधिकारी मनमोहन सिंह के निर्देशों के क्रम में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार शर्मा व विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष गजराज शर्मा के संयुक्त अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय खरिहा दपौली में संपन्न हुआ,
बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक राकेश यादव ने एजेंडे के अनुसार बच्चों के आधार प्रमाणीकरण हेतु अवशेष आधार की उपलब्धता, डीबीटी माध्यम से आहरित धन से बच्चों के लिए दो जोड़ी ड्रेस, जूता मोजा, स्वेटर, बैग व स्टेशनरी में अभिभावकों द्वारा सदुपयोग, कायाकल्प के समस्त पैरामीटर्स की आदि कार्य ग्राम प्रधान से कार्य संपन्न सहयोग , बच्चों का विद्यालय में ठहराव एवं उनके गुणवत्ता की संम्प्राप्ति, छः वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों का नवीन नामांकन, विद्यालय को स्वच्छ व आकर्षक बनाने हेतु बरसात के शुरुआत पर पेड़ पौधों का रोपण, संचारी रोगों के निवारण एवं बचाव संबंधित जानकारियां, बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। इस समय धान रोपाई का कार्य चल रहा है ऐसे में व्यस्तता के समय में भी अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में सभी अभिभावकों से अपेक्षा की गई कि सभी लोग उक्त मुद्दों को सभी तक पहुंचाए और अपेक्षित सहयोग प्रदान करें ताकि विद्यालय को एक अलग पहचान दी जा सके।
बैठक में ग्राम सभा के सक्रिय अभिभावक गिरधारीलाल शर्मा, गिरधर गोपाल शर्मा (बीडीसी) राजू शर्मा, राजेशकुमार शर्मा, मोहित शर्मा, राम शेखर शर्मा, ब्रहमदेव शर्मा, राम सुफल शर्मा, रमेश कुमार शर्मा आदि अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।