विशेश्वरगंज बहराइच, आदर्श मिश्रा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अभिव्यक्त राम तिवारी ने केजीबीवी विद्यालय में पढ़ रहे छात्राओं के शैक्षिक स्तर को जांचने की चल रही एक दिवसीय परीक्षा का निरीक्षण किया जिसमें 89 बच्चियों परीक्षा में सम्मिलित रहीं,
इस दौरान (यूपीसीएलडीएफ) संस्था द्वारा केजीबीवी परिसर में निर्माणाधीन एकेडमिक भवन एवं हॉस्टल के धीमी निर्माण प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते
हुऐ एजेंसी के विरुद्ध उच्च स्तर पर कार्यवाही की संस्तुति की गई, इसके बाद ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में बने उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और संतुष्टि व्यक्त किया,
बीआरसी कार्यालय पहुंचे और किताबों के वितरण की समीक्षा की तथा ठेकेदार की लापरवाही की वजह से कुछ विद्यालयों में किताबें बीआरसी पर देखने पर उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इसे संबंधित विद्यालयों तक अभिलंब पहुंचाई जाए,
इस दौरान उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी मनमोहन सिंह, एआरपी विजय प्रताप सिंह के अलावा अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, वहीं केजीबीवी की संध्या मिश्रा नीलम व नीलम वर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे,