स्कूल के बच्चों ने संचारी रोग से बचाव के लिए निकाली जागरूकता रैली।
अमृत स्वरूप बहराइच। अनूप मिश्रा।
उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया आलम में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई । रैली को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि , अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति ने संयुक्त रुप से झंडे दिखाकर रवाना किया ।इस दौरान छात्रों ने स्लोगन लिखें पोस्टर लेकर परसिया आलम से छंगा दास पुरवा तक भ्रमण किया और साफ सफाई पर जोर देकर सभी को संचारी रोगों के प्रति जागरुक किया ।रैली में छात्रों ने सभी रोगों की एक दवाई घर में रखें साफ सफाई । भोजन से पहले धोए हाथ यह है सबसे जरुरी बात हम सब ने यह ठाना है ,संचारी रोग भगाना है आदि नारे भी लगाए ।
नवल कुमार पाठक ने कहा कि संचारी रोग एक घातक बीमारी है इसके लिए सभी को जागरुक होने की जरुरत है । मच्छरों के काटने से बचे . सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें । पूरी अस्तीन की कमीज फुल पैंट मोजे पहने । रहने की जगह पर साफ सफाई बनाए रखें ।जाली लगवाएं ।पीने के लिए स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करें । शौच के बाद और खाने के पहले साबुन से हाथ जरुर धोये । छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता ,नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम किए । कार्यक्रम में ओंकार नाथ सैनी ,संध्या रानी ,अनुपम जायसवाल ,अनिल कुमार ,शब्बीर अहमद ,सोनू ,पप्पू मिश्रा आदि ने प्रतिभाग किया ।