स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर मनाया गया एकीकृत निक्षय दिवस
बहराइच : विकासखंड तेजवापुर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर झिंगहा, खैराबाजार, टेंडवा बसंतापुर में शनिवार को एकीकृत निक्षय दिवस मनाया गया। ओपीडी में फाइलेरिया, मलेरिया, कालाजार, चिकनगुनिया और कुष्ठ के मरीज की भी जांच की गई। जिसमें टीबी के लक्षण वाले 12 मरीजों की बलगम का सैंपल भी लिया गया। सीएचओ ने मरीजों की प्रारंभिक जांच एचआईवी, डायबिटीज की। मरीजों की निक्षय पोर्टल पर आईडी बनाकर बलगम जांच के लिए सीएचसी पर भेजा गया है। तेजवापुर सीएचसी अधीक्षक डा. अभिषेक अग्निहोत्री ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर सीएचओ द्वारा संभावित टीबी के लक्षण वाले मरीजों के सैंपल एकत्र किए गए। जिनकी जांच के बाद टीबी मरीज चिह्नित कर उनका इलाज किया जाएगा। इस मौके पर सीएचओ सपना मिश्रा, पलकदीप सक्सेना,प्रतीक्षा सिंह मौजूद रही।