वन स्टाप सेंटर के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में चयन सम्पन्न।
अमृत स्वरूप बहराइच अनूप मिश्रा
जनपद बहराइच 17 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित वन स्टाप सेंटर की स्थापना के चयन की प्रकिया पूर्ण हुई। इस अवसर पर सीडीओ ने चयन प्रकिया में प्रतिभाग करने वाले आवेदकों को निर्देशित किया कि साक्षात्कार के उपरान्त चयनित अभ्यर्थी कृषकों को उच्च गुणवत्ता के कृषि निवेश उपलब्ध करायेंगे तथा अपने आस-पास के किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकी से रूबरू कराते हुए उनकी आय वृद्धि में पूर्ण रूप से सहयोग करेंगें। किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका न दिया जायेगा। उप निदेशक कृषि टी. पी. शाही ने बताया कि कृषि में प्रशिक्षित युवाओं की सेवाओं का उपयोग करते हुए प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना (एग्री जंक्शन) अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में जिले के कृषकों को एक ही छत के नीचे वन स्टॉप शॉप के माध्यम से बीज, उर्वरक कीटनाशक तथा जैव कीटनाशक, जैव उर्वरक, माइक्रोन्यूट्रिएन्ट्स, वर्मी कम्पोस्ट, कृषि यन्त्र एवं प्रसार सेवायें, मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर संस्तुत उर्वरक एवं खाद तथा नवीन तकनीकी की जानकारी प्रदान करने हेतु बेरोजगार कृषि स्नातकों से आवेदन 13 जुलाई 2023 तक मांगे गये थे। जिसके क्रम में कुल 81 आवेदकों द्वारा आवेदन कार्यालय में उपलब्ध कराया गया था। प्राप्त आवेदन के क्रम में विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा निर्धारित लक्ष्य 42 के सापेक्ष 42 लाभार्थियों का चयन किया गया। योजनान्तर्गत शीघ्र ही चयनित लाभार्थियों का 13 दिवसीय आरसेटी में प्रशिक्षण दिलवाकर तथा उन्हें कृषि विभाग द्वारा निःशुल्क खाद, बीज एवं कीटनाशक का लाइसेंस उपलब्ध कराकर तथा उन्हें बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाते हुए एग्री जंक्शन केन्द्र की स्थापना करायी जायेगी। यह एग्री जंक्शन सेण्टर अपने आस-पास के कृषकों को समय से कृषि निवेश/कृषि रक्षा उपकरण उपलब्ध कराकर कृषकों की आय वृद्धि में सहायक होगें।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, एल.डी.एम. जितेन्द्रनाथ श्रीवास्तव, शोभित वशिष्ठ सचिव/महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक लि०, निदेशक आरसेटी रीति कुमारी, डा० पी०के० सिंह केवीके, डा० सौरभ वर्मा भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नन्दा, उदय शंकर सिंह, शिशिर कुमार वर्मा एस.डी.ओ. (कृषि), कुलदीप वर्मा, सुधाकर शुक्ला, पंकज कुमार, अरविन्द कुमार वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंद्य