हथियारों से लैस घर में घुसे डकैत, दम्पत्ति व उसकी बेटी को बंधक बना कर लाखों के माल पर किया हाथसाफ।
जनपद बहराइच। शहर स्थित बक्शी पुरा नई बस्ती निवासी स्नेह लता श्रीवास्तव श्रावस्ती जनपद के रामपुर कुडरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में बतौर अध्यापिका तैनात हैं और थाना दरगाह क्षेत्र के बक्शपुरा नई बस्ती में अपने पति व बेटी के साथ अपने नवनिर्मित मकान में रहती हैं। रविवार रात को शिक्षिका अपने पति और बेटी के साथ सो रही थी। रात करीब डेढ़ बजे हथियार से लैस बदमाश मकान के ऊपर हिस्से में बने खिड़की की ग्रिल को काटकर घर में घुसे। इसके बाद सभी ने दरवाजा का ताला तोड़ा फिर बंधक बनाकर घर में हथियार के बल पर लूटपाट की। परिवार की बदमाशों ने पिटाई की। शिक्षिका के मुताबिक सोने के गले की हार, झुमकी, झाला, अंगूठी, मांग टीका, जेवरी, करधनी, चांदी का गुच्छा, पांच हजार रुपए की लूट की। इसके बाद सभी ने शिक्षिका की बेटी पर गलत नजर डाला। इस पर शिक्षिका और उसके पति ने साहस दिखाते बदमाशों पर धावा बोल दिया। इस पर बदमाश मौके से फरार हो गए। लेकिन घर में जिंदा कारतूस, रॉड और आपत्तिजनक वस्तु छोड़ कर फरार हो गए। वहीं शिक्षिका के पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी इसके बाद मौके पर पहुंची फॉरेनसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची दरगाह पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई।