डीएम मोनिका रानी ने तकनीकी टीम के साथ निर्माण कार्य स्थलों का किया औचक निरीक्षण।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
जनपद बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बहराइच नगर के मोहल्ला सलारगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में नवनिर्मित पं दीन दयाल उपाध्याय आश्रय गृह एवं निर्माणाधीन वन स्टाप सेण्टर तथा विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत ग्राम यादवपुर में निर्माणाधीन सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट प्लान्ट का तकनीकी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। तीनों निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने तकनीकी टीम को निर्देश दिया कि प्रयुक्त हुई सामग्री की सैम्पुलिंग कर स्टीमेट व पर्ट चार्ट के अनुसार मूल्यांकन किया जाय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में निर्माणाधीन वन स्टाप सेन्टर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह को निर्देश दिया कि संस्था से समन्वय कार्य कर कार्य को शीघ्र पूर्ण कराकर वन स्टाप सेण्टर का संचालन कराया जाय। डीएम ने यह भी कहा कि यदि संस्था द्वारा कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित कार्यदायी संस्था पैक्सफेड का खाता सीज़ कराने के साथ-साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही की जाय। यहॉ पर तकनीकी टीम को निर्देश दिया गया कि सैम्पुलिंग कर निर्माण कार्य में प्रयुक्त हुई सामग्री का पर्ट चार्ट के अनुसार मूल्यांकन कराएं। इसी परिसर में नवनिर्मित पं दीन दयाल उपाध्याय आश्रय गृह का निरीक्षण करते हुए फर्श का कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर कार्यदायी संस्था सी.एण्ड डीएस को निर्देश दिया कि इसकी कमियों को तत्काल दुरूस्त कराएं। यहॉ पर भी तकनीकी टीम को निर्माण सामग्री का नमूना संग्रहीत कर प्रयुक्त की गई सामग्री की गुणवत्ता की जांच कराये जाने के निर्देश दिये गये। डीएम ने कार्यदायी संस्था को यह भी निर्देश दिया कि तत्काल कमियों को दूर कर भवन हस्तगत करने की कार्यवाही पूर्ण कराएं। विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत ग्राम यादवपुर में 969.53 लाख की लागत से निर्माणाधीन 75 टी.पी.डी. म्यूनिसिपल सालिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लान्ट के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मशीन शेड, क्यूरिंग शेड, मानसूचन शेड एवं फिनिश प्रोडक्ट शेड के सुपर स्ट्रक्चर का कार्य प्रगति पर है। जबकि स्क्यिोरिटी रूम एण्ड वेट ब्रिज के फाउण्डेशन का कार्य पूर्ण व सुपर स्ट्रक्चर का कार्य प्रगति पर है। टिपिंग एरिया के फाउण्डेशन का कार्य प्रगति पर है। प्रोसेसिंग एरिया, कम्पोस्ट पैड, मशीन शेड, प्रोडक्ट गोदाम, वेब ब्रिज कम्पलीट सेट, टायलेट ब्लाक, गार्ड रूम, बाउण्ड्रीवाल इत्यादि का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। डीएम ने कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस को निर्देश दिया कि कार्यस्थल पर यांत्रिक व मैन पावर बढ़ाकर अवशेष कार्य को शीघ्र पूरा कराएं। डीएम ने ई.ओ. नगर पालिका परिषद, बहराइच प्रमिता सिंह को निर्देश दिया कि नियमित रूप से कार्यस्थल का निरीक्षण कर मानक व गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण कराएं। यहां पर भी डीएम ने तकनीकी टीम को निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश दिया। इस अवसर अधि.अभि. लो.नि.वि. अमर सिंह व तकनीकी टीम के अधिकारी सदस्य, न.पा.परि. बहराइच के सहा.अभि. देवेन्द्र धीमान व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।