अमृत स्वरुप/ रिपोर्ट गुरूवचन शर्मा गोण्डा
रुपईडीह गोंडा विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत गौनरिया के प्रधान हरिशंकर अवस्थी के छोटे पुत्र का करंट के चपेट में आने से हुई मौत बताते चलें हरिशंकर अवस्थी के दो पुत्रों में सबसे छोटे पुत्र ओम अवस्थी उम्र 10 वर्ष जो कक्षा चार का छात्र अपने मां मां के यहां कटरा बाजार मैं रहकर होली हॉट स्कूल मैं पढ़ाई करता था वह रविवार को अपने मांमा के यहां से घर पर आया था और सुबह बाबा पृथ्वी नाथ जलाभिषेक करके घर वापस आया और फर्राटे पंखे के चपेट में आ गया उसे गिरा देख स्वजन ने आनन-फानन जब तक अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी उसकी मौत से ग्राम व क्षेत्रवासियों में शोक की लहर है तथा परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है