मवेशियों को ब्लाक परिसर में ले जाना भाकियू के किसानों पर पड़ा भारी।
बहराइच हुजूरपुर ब्लॉक कार्यालय में क्षेत्र के मवेशियों को ले जाना भाकियू के किसानों पर भारी पड़ गया है। खंड विकास अधिकारी ने तीन नामजद और 50 अज्ञात किसानों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में मामला और तूल पकड़ने की संभावना जताई जा रही है।हुजूरपुर में स्थित ब्लॉक कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने 17 अगस्त को क्षेत्र के छुट्टा मवेशियों को ले जाकर बंद कर दिया था। किसान मवेशियों से फसलों की सुरक्षा करने और उन्हें पकड़कर गोशाला में भेजे जाने की मांग करने लगे थे। अधिकारियों के समझाने के बाद भी किसान नहीं माने थे। जिस पर कैसरगंज के एसडीएम पंकज दीक्षित और पुलिस क्षेत्र अधिकारी कमलेश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। सभी के समझाने पर किसान मान गए थे। वही शुक्रवार को भी कुछ किसान ब्लॉक परिसर में पहुंच गए। सभी मवेशियों को पकड़े जाने की मांग करने लगे। शनिवार को एसडीएम के निर्देश पर क्षेत्र में टहल रहे मवेशियों को पकड़ा भी गया। अब किसानों के धरने में नया मोड़ आ गया है। खंड विकास अधिकारी हुजूरपुर संदीप कुमार सिंह ने थाने में किसानों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
खंड विकास अधिकारी की तहरीर पर शाहपुर निवासी किशन बाबू वर्मा, गोविंद वर्मा, कंदरा गांव निवासी धर्मदेव और 50 अज्ञात के विरुद्ध पशु क्रूरता, सरकारी काम में बाधा, मवेशियों को दौड़ा कर पीटना, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम और बलवा फैलाने का मुकदमा दर्ज कराया है।थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो की तहरीर पर तीन नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वही वीडियो कि कार्रवाई से किसान नेताओं में हड़कंप मच गया है, ऐसे में मामला और तूल पकड़ने की संभावना जताई जा रही है।