बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न.
जनपद बहराइच मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वप्रथम न्यून उपस्थिति वाले वाले विद्यालयों को चिन्हित कर सम्बन्धित ग्रामों का भ्रमण कर कम संख्या में छात्रों की उपस्थिति का कारण पता कर समस्या का समाधान कराएं। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता, मीड-डे-मील सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लें तथा यह सुनिश्चित कराएं कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिले।
डीएम ने कहा कि प्रत्येक वृहस्पतिवार को न्याय पंचायतों में संचालित होने वाले सेवा संतृप्तिकरण अभियान के दौरान विभागीय स्टाल पर छात्रों के माता-पिता व अभिभावकों को भी आमंत्रित कर असंतृप्त बच्चों एवं अभिभावकों के आधार कार्ड बनाएं जाने के साथ-साथ बैंक खातों से आधार सीडिंग भी कराई जाए तथा इस अवसर का लाभ उठाते हुए अभिभावकों को इस बात के लिए प्रेरित भी किया जाय कि वे अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजे। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि मध्यान्ह भोजन के लिए शीघ्र ही आपूर्ति होने वाले बाजरा युक्त श्री अन्न के वितरण हेतु प्रभावी कार्ययोजना समय से तैयार कर ली जाए।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि निपुण शिक्षा मिशन अन्तर्गत विकसित किये प्रेरणा, दीक्षा, रीड-ए-लान्ग, समर्थ इत्यादि एैप पर वांछित सूचनाओं को अद्यतन रखने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया जाए। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त ग्राम प्रधानों निर्देश जारी कर दिये जाएं कि विद्यालयों में फल का वितरण समय से हो तथा मध्यान्ह भोजन भी निर्धारित मैन्यू के अनुसार बच्चों का परोसा जाए।
शत-प्रतिशत विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को विद्युत कनेक्शन से आच्छादित करने के सम्बन्ध में विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये कि झटपट पोर्टल पर किसी प्रकार की पेन्डेन्सी न रखी जाए। क्षेत्रीय सहायक व अवर अभियन्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे स्वयं भी भ्रमण कर विद्यालयों एवं आांगनबाड़ी केन्द्रों को विद्युत कनेक्शन से आच्छादित कराएं। डीएम ने कहा कि यदि इस कार्य में कोई समस्या आ रही है तो सम्बन्धित एबीएसए व सीडीपीओ से समन्वय कर समाधान कराया जाय।
बैठक के दौरान कायाकल्प मिशन की समीक्षा के दौरान डीएम ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों व बीडीओ को निर्देश दिया कि पेयजल, बालक-बालिका शौचालय एवं मूत्रालय, शौचालयों में पानी एवं टाइलीकरण, दिव्यांग शौचालय, मल्टीपल हैण्डवाशिंग, कक्ष-कक्षों में टाइलीकरण, श्याम पठ, रसोईघर, भवन का रंग-रोगन, विद्युत संयोजन, समुचित वायरिंग एवं उपकरण, फर्नीचर एवं डैस्क, सबमर्सिबिल/सप्लाई वाटर एवं बाण्ड्रीवाल इत्यादि सभी इण्डीकेटर्स को पूर्ण कराया जाय। विद्यालय भवन व आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान निर्माण निगम व यूपी सिडको इत्यादि कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया गया कि निर्धारित मानक के अनुसार समय से निर्माण कार्य को पूर्ण करें।
प्रशासकीय विभागों को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से कार्यस्थलों का निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित कराई जाय। डीएम ने कहा कि परियोजनाओं पर भूमि से सम्बन्धित समस्या के निदान के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों से समन्वय कर समाधान कराया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि नियमित रूप से सीएम डैशबोर्ड की मॉनीटरिंग की जाय तथा डाटा को अघतन रखा जाय।
बैठक का संचालन बीएसए अव्यक्तराम तिवारी ने किया। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीपीओ राजकपूर व अन्य अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार, अरूण कुमार वर्मा, राज किशोर, जगन्नाथ यादव, विभा सचान, वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी, संतोष कुमार सिंह, मनमोहन सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।