जनपद बहराइच जागरण मंच की बैठक घसियारीपुरा स्थित कार्यालय पर हुई ।
जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक अभिषेक गुप्ता ने की।
इस बैठक में बहराइच में छुट्टा पशुओं को लेकर जनता की परेशानी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । जब से उत्तर प्रदेश में बीजेपी सत्ता में आई है तब से छुट्टा जानवर एक बड़ी परेशानी का सबब बने हुए है और सरकार सिर्फ कागजों पर छुट्टा जानवरो के निस्तारण की बात करती है ,जबकि जमीनी सच्चाई ये है की ये छुट्टा जानवर न केवल किसानों की फसल खराब कर रहे है ,बल्कि इनकी वजह से कई बड़े हादसे भी हो रहे है ।
बहराइच नगर में ट्रिपल इंजन सरकार होने के बावजूद इसका कोई कारगर इलाज अभी तक नही हुआ है ।
नगर में अस्पताल चौराहा ,चोटी बाजार , दिगीहा चौराहे पर जब तब ये जानवर बीच सड़क पर बैठें रहते है जिसकी वजह से अस्पताल चौराहे पर अक्सर जाम की स्थित बनी रहती हैं,परंतु नगर पालिका बहराइच के जिम्मेदार इस और से अपनी आंखे बंद किए हुए है ,जिसकी वजह से जनता को खासतौर पर मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
बहराइच जागरण मंच के जिला सहसंयोजक सुनील त्रिपाठी ने हमजापुरा मोहल्ले में नालियों की सफाई और कूड़े के निस्तारण को लेकर अपना रोष प्रकट किया।
उन्होंने कहा की बहराइच में ट्रिपल इंजन सरकार से जो उम्मीदें थी वह पूरी होती नही दिख रही है ।
सहसंयोजक बृज भूषण रस्तोगी और नित्यानंद ने भारत माता चौक के निर्माण के जनजागरण अभियान चलाने की वकालत की ।
इस बैठक में अभिषेक गुप्ता ,सुनील त्रिपाठी ,बृजभूषण रस्तोगी, नित्यानंद पासवान ने हिस्सा लिया ।
भवदीय
अभिषेक गुप्ता
संयोजक
बहराइच जागरण मंच
9838978760