धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, केक काट कर दी सबको बधाई।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
विशेश्वरगंज स्थित मनु कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। विशेश्वरगंज स्थित मनु कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में ब्लॉक अध्यक्ष शरद शुक्ला के अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांधा। स्कूल परिसर में शिक्षकों द्वारा केक भी काटा गया। इस अवसर पर शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिला अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्रा के द्वारा फीता काटकर शिक्षक दिवस का कार्यक्रम की शुरुआत की गई बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मनाया गया और सभी शिक्षकों ने एक दूसरों के मुंह केक से किया मीठा। इस अवसर पर मौजूद रहे भारतीय स्टेट बैंक पयागपुर की शाखा प्रबंधक पंकज रस्तोगी फील्ड ऑफिसर गौरव शुक्ला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर पाठक जिला मंत्री बछराज मिश्र ब्लॉक महामंत्री जिला मंत्री राजीव कुमार तिवारी वरिष्ठ शिक्षक मुशीर अहमद मनु कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पराग सिंह खंड कार्यवाह अशोक सहित कई शिक्षक शिक्षक आए एवं विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा बच्चों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के आदर्श के बारे में बताया गया और वरिष्ठ शिक्षक मुशीर अहमद के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शानदार गीत प्रस्तुत किया गया।