श्रम मंत्री ने किया महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का निरीक्षण।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
लैण्ड स्केपिंग के कार्य में उद्यान व वन विभाग को सहयोग लेने का दिया निर्देश।चित्तौरा झील की पैमाइश के लिए राजस्व विभाग को दिया निर्देशझील के चारों ओर पाथ-वे निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कराने के दिये निर्देश।
निर्माण कार्य की प्रगति व गुणवत्ता पर जताया संतोष बहराइच। मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग अनिल राजभर ने जनपद भ्रमण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर, उप जिलाधिकारी सदर डॉ. पूजा यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, प्रशिक्षु पीसीएस प्रिन्स वर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ चित्तौरा झील के तट पर स्थित महाराजा सुहेल देव के निर्माणाधीन स्मारक स्थल पर पहुॅच कर महाराजा सुहेलदेव की अश्वरोही प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने स्मारक स्थल एवं चित्तौरा झील की निर्माणाधीन विकास परियोजना मन्दिर, घाट, महाराजा सुहेल देव जी की मूर्ति, भव्य द्वार, पार्किंग स्थल, बाउण्ड्रीवाल इत्यादि कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति का जायज़ा लेते हुए कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें। श्री राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प से यहां पर महाराजा सुहेलदेव के नाम पर एक भव्य स्मारक का निर्माण कराया जा रहा है। श्री राजभर ने कहा कि सरकार की नजर में यह काम कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इस भव्य परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया और इस मौके पर खुद मुख्यमंत्री उपस्थित थे। श्री राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज हम यहां यह देखने आये हैं कि कार्य की प्रगति क्या है। उन्होंने कहा कि स्मारक स्थल के निर्माण में धन की कमी आड़े नहीं आयेगा। स्मारक स्थल का निरीक्षण करते हुए श्री राजभर ने निर्देश दिया कि स्मारक स्थल की भव्यता के अनुसार यहां पर लैण्ड स्लाईडिंग व ग्रासिंग का कार्य कराया जाय। उन्होंने कहा कि लैण्ड स्लाईडिंग व ग्रासिंग के कार्य में वन व उद्यान विभाग की मदद ली जाय। चित्तौरा झील के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने राजस्व विभाग को झील की पैमाईश कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिया कि झील के चारों ओर पाथ-वे के साथ-साथ झील की साफ-सफाई, बोटिंग सुविधा व अन्य सौन्द्रर्यीकरण के प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि परिसर में फसाड लाईट तथा वीआईपी गेस्ट हाउस तथा हाल के साज-सज्जा के लिए प्रस्ताव तैयार करने निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि बहराइच-गोण्डा मार्ग से स्मारक स्थल को कनेक्ट करने हेतु सड़क का चौणीकरण कार्य भी कराया जायेगा। इस अवसर पर पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, कार्यदायी संस्था सी.एण्डडीएस के स्थानिक अभियन्ता भानु प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा ,सौरभ पाण्डेय, उ.प्र. राजकीय निर्माण निगम के सहा.अभि.रजनीश ,सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।