अवैध नशा करोबार को रोकने के लिए एसएसबी के जवान कटिबद्ध एवं प्रतिबद्ध हैं। कमाण्डेन्ट मेघनाथ रावत।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
बहराइच 17 सितंबर , कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतगर्त शारदा सहायक परियोजना इंटर कॉलेज (बिछिया) परिसर में आज सशस्त्र सीमा बल (एस०एस०बी) 70 वाहिनी के तत्वावधान में नशा उन्मूलन जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एस०एस०बी 70वीं वाहिनी द्वारा आयोजित नशा उन्मूलन गोष्ठी को संबोधित करते हुए वाहिनी के डिप्टी कमाण्डेन्ट मेघनाथ रावत ने बताया कि , अवैध नशा करोबार को रोकने के लिए एसएसबी के जवान कटिबद्ध एवं प्रतिबद्ध हैं। अबतक एस०एस०बी की ओर से चलाए जा रहे अभियान में दर्जनों अपराधियों को पकड़कर उनके पास से कई करोड़ कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया जा चुका है। साथ ही अवैध नशा पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्ययोजना भी बनाई जा रही है तथा जनजागरण अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने आवाहन किया कि , अवैध नशा करोबार को रोकने के लिए जन मानस भी विभाग का हर सम्भव सहयोग करे उन्हें तात्कालिक सूचना उपलब्ध करवाए ताकि अवैध नशा करोबार को समाप्त किया जा सके।
महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि , नशा समाजिक अभिशाप है तत्काल प्रभाव से अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी अंकुश न लगाया गया तो हालात भयावह होंगे।
उन्होंने कहा कि , अवैध नशा उपभोग , उत्पादन व विक्रय का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है अबतक इसकी चपेट में आकर सीमावर्ती इलाकों के सैंकड़ो तरुण नोजवानों की मृत्यु हो चुकी है हजारों घर परिवार बर्बाद हो चुके हैं अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष कार्ययोजना बनाए जाने की आवश्यकता है।
रूल ऑफ लॉ सोसायटी संयोजक (अवध) संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि , अवैध नशा के प्रभाव से दूर रहने के लिए तरुण युवाओं को जागरूक करने के लिए संगठन की ओर से लगातार जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि , अवैध नशा कारोबार व उपभोग तथा उत्पादन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन समुदाय हर सम्भव सहयोग करे तथा प्रशासन से सहयोग बनाकर कार्य करें तभी नशा पर पूर्ण विराम सम्भव हो सकेगा।
किसान परिषद अध्यक्ष केशव पाण्डेय ने नशा को मानव जीवन के लिए घातक बताते हुए छात्र युवाओं का आवाहन किया की वे नशा से दूर रहकर परिवार , समाज एवं देश के निर्माण में अपना महत्व योगदान दें।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य सुनील कुमार ने किया तथा अध्यक्षता संघ विचारक गिरिजापति त्रिपाठी जी ने किया।
समापन अवसर पर मालवीय मिशन के तत्वावधान में उपस्थित छात्र , अभिभावक , गायत्री परिवार परिजन , बाबा जय गुरुदेव व कबीरपंथी परिजनों व शिक्षक तथा एस०एस०बी अधिकारी व कर्मियों को नशामुक्त विद्यालय परिसर व समाज बनाने का सामूहिक शपथ दिलाया गया पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी दिलाया गया।
आयोजित गोष्ठी में प्रमुख रूप से समाजसेवी राम नारायण कुमार , विजय कुमार , समाजसेवी डॉ०सै०अब्दुल खबीर , पर्यावरण विद धीरेंद्र शर्मा , किसान परिषद तहसील अध्यक्ष बाबू राम दीक्षित , सीमा जागरण मंच नेता जीत बहादुर थारू , प्रवक्ता प्रतिभा रंजन , पुनीत गुप्ता , अनुपम श्रीवास्तव , अहमद साजिद खान , पर्यावरण विद मोहम्मद आजाद , कालीचरण समेत एस०एस०बी के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
एस०एस०बी की ओर से छात्र , अभिभावकों को फलदार एवं छायादार वृक्ष भी उपलब्ध करवाया गया।
धन्यवाद ज्ञापन एस०एस०बी कार्मिक सुनु कुमार ने किया।