ट्रक डाला की आमने सामने भिडंत, तीन घायल।
कैसरगंज तहसील क्षेत्र थाना जरवल रोड अंतर्गत लखनऊ बहराइच हाइवे पर ट्रक और डाला की आमने सामने भिडंत हो गयी।भिडंत में डाला के ड्राइवर सहित तीन लोग घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद सभी घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।जरवलरोड थानाक्षेत्र के लखनऊ बहराइच हाईवे पर चुरई पुरवा के पास लखनऊ से आ रहे डाला और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिडंत में डाला चालक तपन कुमार गुप्ता (35) पुत्र राम कुमार गुप्ता निवासी बेरु मुक्तेमऊ थाना असोहा जनपद उन्नाव,झुघरा (50) पत्नी लखपत व दीपू (8) पुत्र राजकुमार निवासी गण नियामतपुर थाना जरवलरोड गम्भीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे सिपाही विजय कुमार व नरविन्द कुमार ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया। इलाज के बाद तीनों घायलों की हालत गम्भीर देख डाक्टर ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड ददन सिंह ने बताया कि ट्रक और डाला दोनों को कब्जे में ले लिया गया है।