विशेश्वरगंज बहराइच,
शुक्रवार को विकासखंड के सभागार में जल जीवन मिशन संस्था द्वारा जल सखियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार तिवारी ने किया,
बैठक में क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में नियुक्त जल सखियों से अपने-अपने क्षेत्र के निवासियों के प्रत्येक घरों में जाकर पानी की जांच कैसे किया जाये इसके बारे में विधिवत बताया, इसके बाद खंड विकास अधिकारी श्री तिवारी ने द्वारा बैठक में आई 30 ग्राम पंचायतों की जल सखियों को पानी की जांच करने की किट उपलब्ध कराई गई,
इस दौरान जल जीवन मिशन संस्था के अमोल रंजन ने जल सखियों से कहा कि घर-घर जाकर घरों के पीने वाले पानी को किट के माध्यम से टेस्टिंग करके इसकी रिपोर्ट भारत सरकार की वेबसाइट पर ऑनलाइन भेजे जाने को कहा, इस दौरान महिला एवं बाल विकास संस्था द्वारा नियुक्त टीम में अनमोल रंजन, राजेश कुमार, नीलू सिंह व विकासखंड के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे,