पयागपुर बहराइच शासन के मनसा अनुसार महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर नवसृजित आदर्श नगर पंचायत पयागपुर अध्यक्ष बालेंद्र श्रीवास्तव ने पयागपुर नगर के भूप गंज बाजार कोट बाजार पयागपुर बस स्टॉप पर स्वच्छता पखवाड़े के तहत झाड़ू लगाकर के वी कूड़े को इकट्ठा कर कूड़े दान में डालकर लोगों को संदेश देकर के सफाई के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता पखवाड़े के बाद भोपागंज बाजार में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई वह सफाई कर्मचारियों को अंग वस्त्र देकर के सम्मानित किया गया बालेंद्र श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में लोगों को नगर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की लोगों से सहयोग मांगा इस अवसर पर सभासद बजरंग बहादुर शर्मा रमन अरोड़ा विजय गौतम ज्योति सरोज सभासद प्रतिनिधि तीरथ राज मिश्रा रंजीत वह विवेक रावत सहित सफाई कर्मचारी व स्थानीय निवासी का उपस्थित थे
उप जिलाधिकारी दिनेश सर ने जूनियर हाई स्कूल पयागपुर के ग्राउंड में झाड़ू लगा करके स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की