आरपीएफ टीम ने छापेमारी कर ई टिकटों के अवैध कारोबार मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बहराइच। रेलवे स्टेशन पट तैनात आरपीएफ टीम और गोंडा रेलवे पुलिस ने हुजूरपुर से एक जनसेवा केंद्र ई टिकटों के अवैध कारोबारा मामले में जनसेवा केन्द्र संचालक को गिरफ्तार किया है। वहीं छापेमारी के दौरान जनसेवा केन्द्र से बरामद टिकट, लैपटॉप और प्रिंटर को सीज कर दिया है। आरपीएफ प्रभारी श्याम राज ने बताया की सूचना मिली थी कि इस केंद्र से रेलवे का टिकट बनाकर अधिक दाम में बेचे जा रहा है। जिस पर लखनऊ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने छापेमारी के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के क्रम में गोंडा और बहराइच आरपीएफ की संयुक्त टीम के निरीक्षक सामराज, हेड कांस्टेबल हरीश चंद्र कुमार, सिपाही पंकज कुमार यादव, तुलाराम, नानपारा के निरीक्षक प्रणय कुमार, श्रीराम गांव पहुंची। टीम ने गांव पहुंचकर जनसेवा केन्द्र की जांच की। केन्द्र पर संचालक के स्थान पर अख्तर अली पुत्र यार मोहम्मद यार मोहम्मद निवासी डिहवा पटुपुर हुजूरपुर मिला। जनसेवा केंद्र से 12 टिकट बरामद हुए। इंस्पेक्टर ने बताया कि पर्सनल यूजर आईडी से ई टिकट बनाकर लोगों को 400 से 500 रुपए अतिरिक्त चार्ज लेकर बिक्री की जा रही थी। जिस पर संचालक को मौके से गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा अधिनियम का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि केंद्र से बरामद टिकट, प्रिंटर मशीन और लैप टॉप को सीज कर दिया गया है।