आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाने पर की गई पीस कमेटी की बैठक।
अमृत स्वरूप/बहराइच। अनूप मिश्रा।
सोमवार को दुर्गापूजा व दशहरा त्योहारों को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में थानध्यक्ष सूरज कुमार राना की अध्यक्षता में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्यों एवं दुर्गा पूजा समिति व रामलीला समिति के अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में थानाध्यक्ष सूरज कुमार राना ने उपस्थित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व अन्य संभ्रांत लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु अपील करते हुए त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में होने वाले आगामी त्योहारों में परंपरागत तरीके से ही त्यौहार मनाया, कोई नई परंपरा न डाली जायेगी, उन्होंने बताया कि यदि कहीं त्योहार में कोई रास्ते आज की कोई समस्या हो तो उसे बताएं जिस समय रहते ठीक करा लिया जाय, उन्होंने कहा कि पंडाल बनते समय ध्यान रखें कि सार्वजनिक रास्तों पर अवरोध न करें। यदि संभव हो तो पंडाल में कैमरों की व्यवस्था भी करा ली जाय। विसर्जन के दिन आयोजक ध्यान रखे कि कोई भी व्यक्ति नशे के हालत में कार्यक्रम में शामिल न हो, डीजे पर अश्लील गाने न बजाए जाय। तथा मूर्तियों का विसर्जन दिन ढलने से पूर्व करने की अपील करते हुए कहा कि दुर्गा जी की प्रतिमाओं को समय से विसर्जित करके प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस तो क्षेत्र में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम संपन्न कराने में आम लोगों के मदद करती है, इस दौरान यदि अराजक तत्वों द्वारा गड़बड़ी पैदा करने प्रयास करता पाया गया तो उसके साथ सख्त से सख्त कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी करता है, इस अवसर पर ग्राम प्रधान शेखापुर राम सूरत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सोनी, प्रधान पुत्तीलाल गिरि, प्रमोद कुमार, रामदेव निषाद, पवन नरेश, सुनील कुमार, प्रमोद सिंह, सुभम सोनी, संभूलाल चौहान, बबलू पाठक, शैलेंद्र शर्मा, ननके यादव सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान, दुर्गा पूजा व रामलीला समिति के अध्यक्षगण व अन्य संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे ।