आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा त्योहारों को लेकर थाने पर पीस कमेटी आयोजित।
अमृत स्वरूप बहराइच,अनूप मिश्रा।
शुक्रवार को थाने पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, दुर्गापूजा समिति के सदस्यों, ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों को आगामी दुर्गापूजा एवं दशहरा त्योहारों को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में थानध्यक्ष सूरज कुमार राना की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई,
बैठक में थानाध्यक्ष सूरज कुमार राना ने उपस्थित आम जनमानस से शांति पूर्वक त्यौहार मनाये जाने के विषय में लोगों को आगाह किया कि कोई भी व्यक्ति नया कार्यक्रम नहीं करेगा जो पुरानी परंपरा है उसी के अनुसार ही त्यौहार मनाए जाएंगे, उन्होंने शांतिपूर्वक त्यौहार मनाए जाने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाए जाने के लिए सभी समितियों के आयोजक पंडाल, लाइट व्यवस्था तथा प्रसाद वितरण समेत सारी व्यवस्थाओं को जिम्मेदारी से निभाए, उन्होंने सभी को आगाह करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी करता पाया जाएगा अथवा बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजीव तिवारी, भाजपा नेता पीडी सिंह, के.एन द्विवेदी, अनिल सोनी, प्रधान पवन पाठक उर्फ पम्मू पाठक, प्रधान पुत्तीलाल गिरि, शुरेश मिश्रा, कमल पाण्डेय, शुरेश कुमार वर्मा, बच्चन चौहान, विण्णु दयाल चौहान, प्रमोद कुमार, रामदेव निषाद, पवन नरेश सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।