घर के सामने खेल रहे गायब हुए बालक का मिला शव।
बहराइच वन प्रभाग के चकिया वन रेन्ज अन्तर्गत जंगल के समीप स्थित मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रिया के मजरा नौकापुरवा निवासी बालक का शव क्षतविक्ष अवस्था जंगल से बरामद हुआ । प्राप्त सुचना के अनुसार ग्राम पड़रिया के मजरा नौकापुरवा निवासी विजेन्द्र कुमार का लगभग 6 वर्षीय पुत्र राहुल शुक्रवार की देर शाम घर से खेलते वक्त लापता हो गया था। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी देर रात तक बालक का कहीं पता नही चल सका । काफी खोज – बीन के बाद मोतीपुर पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से शनिवार की देर शाम घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर बालक का शव क्षत विक्षत अवस्था मे बहराइच वन विभाग के चकिया वन रेन्ज अंतर्गत चकिया जंगल से बरामद हुआ । स्थानीय ग्रामीणों की माने तो बाघ ने बालक को अपना निवाला बनाया है । पहले भी चकिया वन रेन्ज के जंगल में बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत हो चुकी है। एक घटना में केवल कंकाल बरामद हुआ था । वहीं दूसरी घटना में जंगल किनारे बकरी चराने गई बालिका का शव स्थानीय ग्रामीणों ने जंगल से बरामद कर लिया था । बाघ के हमले में बालक की मौत की घटना में के संबंध में पूछे जाने पर डीएफओ संजय शर्मा ने बताया कि जानकारी मिली है वन टीम मौके पर भेजा गया है। घटना के संबंध में पूछे जाने पर मोतीपुर थाना अध्यक्ष श्रीधर पाठक ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर मौजूद है । विधि कार्यवाही की जा रही है।