
अमृत स्वरुप न्यूज
तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन
बहराइच : विकासखंड फखरपुर के शरदपारा में स्थित ओम प्रकाश त्रिपाठी इंटर कालेज में स्काउट गाइड का तीन दिवसीय शिविर शनिवार को संपन्न हुआ। शिविर सत्र का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार तथा मार्च पास्ट के साथ शुरु किया गया था। शिविर के अंतिम दिन अतिथियों ने शिविर का निरीक्षण किया और गाइड से शिविर के दौरान मिले प्रशिक्षण की जानकारी ली। शिविर समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली को पुरस्कृत किया। विद्यालय प्रबंधक ओम प्रकाश त्रिपाठी ने स्काउट गाइड समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है। देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। हम आपातकाल में कैसे रहें, सीमित संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सीख मिलती है। स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रशिक्षक राम कुमार तिवारी, कंहैया लाल पांडेय आरती मिश्रा की देखरेख में हुआ। इस दौरान झंडा बांधना, ताली बजाना, गांठ बांधना समेत कठिन परिस्थितयों से निपटने की कला सिखाया गया। इस अवसर पर वीरेन्द्र विक्रम सिंह, नरेश पाल सिंह, भुनेश्वर सिंह, प्रधानाचार्य अखिलेश प्रताप सिंह शिक्षक हरिशंकर मिश्र, देवेंद्र सिंह, प्रेम कश्यप, आदित्य पांडेय,मोहिनी तिवारी,व्यवस्थापक भूपाल सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। विद्यालय कर्मचारी समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।