नवरात्रि के रात्रि के चतुर्थवे दिन में थाना अध्यक्ष सूरज कुमार राणा ने माता रानी के दरबार में पहुंचकर लोगों को जागरूक किया।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
विकासखंड विशेश्वरगंज के अंतर्गत नव युवक दुर्गा पूजा समिति विशेश्वरगंज बाजार में आदि शक्ति काली माता मंदिर के दरबार में नवरात्रि के रात्रि के चतुर्थवे दिन में थाना अध्यक्ष सूरज कुमार राणा ने माता रानी के दरबार में पहुंचकर लोगों को जागरूक किया और साथ ही साथ में जितने श्रद्धालु व भक्तगण माता के दरबार में आए हुए थे उनको कुछ सरकार की योजनाओं के अंतर्गत उन लोगों को रूबरू भी कराया और महिला सशक्ति 112 का भी जिक्र किया और साथ ही साथ एंबुलेंस 102 का भी उन्होंने पूरे विस्तार रूप से बताया साथ ही साथ बालिकाओं के सुरक्षा के बारे में भी बताया कि यदि आप लोग कहीं भी रात में निकलते हैं तो आपको ग्रुप में होकर ही जाना चाहिए जिससे आप लोगों को कोई भी घटना देने का अंजाम भी ना सोचे। रात्र के समय यदि किसी भी महिलाओं को कोई भी समस्या होती है तो आप 112 नंबर डायल करके सूचना देने के बाद आपको वह गाड़ी 112 नंबर आपके घर तक छोड़कर आएगी। इसी क्रम में कमेटी के सत्यम गुप्ता मंडल महामंत्री भाजपा ने थाना अध्यक्ष सूरज कुमार राणा को चुनरी डालकर सम्मानित किया।