पयागपुर में62वेश्री रामलीला महोत्सव का हुआ भव्य उद्घाटन।
अमृत स्वरुप न्यूज़। /अनूप मिश्रा।
पूज्य संत मौनी महराज ने फीता काट
करकियाकार्यक्रमकाउद्घाटनकार्यकर्ताओं को मंच पर आशीर्वाद देकर निविध्न समारोह के आयोजन की दी शुकामनाए।तत्पश्चात श्री नारद मोह की लीला का हुआ शानदार मंचन।नारद, इंद्र और और मंच नव प्रवेशी शिवम शर्मा) कामदेव की भूमिकाएं सराही गई।नारद की परंपरागत भूमिका श्री माधव राज शर्मा द्वारा अभिनीत की गईजिनका कोई जोड़ नहीं।व्यास की चौपाई के बोल पहले दिन लोगो की जुबान पर है।
कालादेव और लाल देव की भूमिका अभिनीतकियासभासदरमनसिंहऔरराम लीला के अभूत पूर्व अध्यक्ष मनोज महेश्वरी के सुपुत्र मयूर माहेश्वरी ने।दोनो ने दर्शकों को खूब गुदगुआया।
राम लीला की जड़े कितनी गहरी और मजबूत है कि आज रात मंच पर कामदेव शिवम शर्मा,नए अवतार में कालादेव रमन अरोरा और प्रथम बार मंच पर चढ़ाकर बेझिक लालदेव की भूमिका में मयूर महेश्वरी,महाराजा शीलनिधि की भूमिका ने प्रथम बार मंच पर आए दिलीप गुप्ता सहित चार नए कलाकारों ने मंच पर पहली बार चढ़कर अपनी भूमिका की शानदार प्रस्तुति दी।जय श्री राम।