मिशन शक्ति के तहत महिलाएं होंगी सशक्त व आत्मनिर्भर- बच्छराज मिश्र।
विशेश्वरगंज बहराइच,मिशन शक्ति अभियान के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशभौना के प्रधानाध्यापक बच्छराज मिश्र के कुशल निर्देशन में छात्राओं का पूजन अर्चन कर भोज कराया गया। उपस्थित कन्याओं का पद पखार कर ,पूजन अर्चन कर भोज दिया गया ।भोजोपारांत कन्याओं को मुद्रादान कर पुरस्कार वितरण किया गया ।अपने संबोधन में प्रधानाध्यक ने बच्चियों को आत्मनिर्भरता, व महिला सशक्तिकरण के बारे में विधिवत जानकारी दी ।इस अवसर पर रविंद्र कुमार शुक्ल ,कमलेश कुमार सिंह,योगेंद्र त्रिपाठी,अनुराधा,प्रतिभा मिश्र ,आनंद कुमार,नानबाबु प्रधान प्रतिनिधि,राम निवास सफाई कर्मी,तथा पूरनमल सहित क्षेत्र लोग उपस्थित रहे।