
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
विशेश्वरगंज के कस्बे में बड़े ही धूमधाम के साथ निकाला गया माता रानी का विसर्जन मूर्ति थाना अध्यक्ष सूरज कुमार राणा के निर्देशन में चप्पेचप्पे पर रही पुलिस की नजर डीजे की धुन पर झुम रहे हैं भक्तगण थाना विशेश्वरगंज की पुलिस ने उसके बाद दशहरे का भी शांतिपूर्वक संपन्न कराया चपपे चपपे पर पुलिस तैनात रही विशेश्वरगंज कस्बे में भारी संख्या में भक्तों की थी भीड़ विशेश्वरगंज कस्बे में 21 जगहों रखी गई मां दुर्गा जी की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विश्वामित्र धाम व मोक्षद्वार सरोवर में किया गया, जिसमें विशेश्वरगंज कालीजी के मंदिर, भागीरथ पुरवा, महेश पुरवा, कटोरवा, श्रीनगर तिराहा, बिंद्रा बाजार, शेखापुर व छोटके शेखापुर, बस स्टॉप पुरैना मोड़, गोसाई पुरवा, लोनियन पुरवा, चैसार पंडित पुरवा, मुंडेरवा ठकुराइन, रनियापुर गोबरही, सिसहना पंडित पुरवा, पुरैना, कांधभारी, मन्नीटांड़ गांव व मन्नीटांड़ तिराहे की दो प्रतिमाओं सहित क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से रंग अबीर उड़ाते हुए गाजे-बाजे के साथ विसर्जन स्थल पर पहुंचकर शांतिपूर्वक प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न हो गया।इस दौरान दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने काली मंदिर पुजारी झब्बर पाठक, नागेंद्र मिश्रा, कुलदीप शुक्ला, बच्चा जायसवाल, बड़कऊ शुक्ला, नानबाबू गुप्ता, सत्यम गुप्ता, गुल्ले बाबा, संजय गोस्वामी, अनिल सोनी, संतराम सोनी, खुशी राम गुप्ता, सतीश सोनी, प्रफुल्ल पाठक, मूने गुप्ता सहित तमाम भक्ति का मौजूद है।