बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुई बहराइच की शिक्षिका अंजू शर्मा
स्कूलों में शैक्षिक नवाचारों के माध्यम से गुणवत्ता संवर्धन के लिए जिले की शिक्षिका अंजू शर्मा को बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय संदीप सिंह जी ने सम्मानित किया है । इस पर अधिकारियों व साथी शिक्षकों ने बधाई दी है ।
बेसिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ एवं मिशन संवाद उत्तर प्रदेश द्वारा निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला श्री कल्याण सिंह हैवीटेट सेंटर अलीगढ़ में हुआ ।जिसमें प्रदेश के 250 नवाचारी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।कार्यशाला में शिक्षकों ने कक्षा शिक्षण के दौरान बच्चों के बीच किया जा रहे अनुभव को उपस्थित अधिकारियों व शिक्षकों के बीच साझा किया ।इस कार्यशाला में जिले से पयागपुर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खुटेहना की शिक्षिका अंजू शर्मा ने प्रतिभाग किया ।अंजू शर्मा के उत्कृष्ट कार्य व व्यवहार के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय संदीप सिंह जी ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया ।अलीगढ़ में बहराइच जनपद के शिक्षिका के सम्मानित होने पर अधिकारी तथा साथी शिक्षकों ने बधाई दी है ।