पयागपुर –उच्च प्राथमिक विद्यालय डेरवा हरबंशपुर में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत शासन के निर्देश पर शिक्षा चौपाल का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने अभिभावकों से अपील की की सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित विद्यालय प्रतिदिन भेजें जिससे उनका सर्वांगीण विकास किया जा सके और निपुण विद्यालय बनाया जा सके तदोपरांत सभी निपुण विद्यालय को मिलाकर निपुण ब्लॉक बन सकेगा l
शिक्षा चौपाल का संचालन एआरपी राजेश कुमार मिश्रा ने किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी विद्यालयों में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहे हैं जिसमें सहायक शिक्षक सामग्री दीक्षा एप, रीद एलांग एप, तथा निपुण लक्ष्य एप का भी प्रयोग किया जा रहा है l शिक्षा चौपाल को शिक्षक संघ अध्यक्ष बृजेश कुमार तिवारी विद्यालय की प्रधानाध्यस्पिका वंदना शर्मा सहायक शिक्षक पेशकार तिवारी अंकुर शुक्ला चंद्रशेखर तिवारी विनोद पांडे प्रदीप तिवारी मोहम्मद ईशा मी मीरावती ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परशुराम भूप नारायण पांडे प्रवेश कुमार मिश्रा आदि लोगों ने भी संबोधित किया इस अवसर पर समस्त अभिभावक विद्यालय परमल समिति अध्यक्ष सदस्य रसोईया व अन्य गढ़मन व्यक्ति मौजूद रहे।