आकलन में मदद करें शिक्षक — उदय राज
पयागपुर– जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के बैठक हाल में जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों एआरपी , ,एसआरजी व जिला अकादमिक टीम की बैठक डायट प्राचार्य उदयराज की अध्यक्षता में बैठक की गई l मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए डाउट पर प्राचार्य उदयराज ने कहा कि समस्त शिक्षक असिसमेन्ट आकलन मैं आए हुए निरीक्षकों का पूर्ण सहयोग कर आकलन कार्य को पारदर्शी व सफल बनाएं ,जिससे सही उत्तर व मूल्यांकन पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।
समीक्षा बैठक के दौरान सपोर्टिव सुपरविजन व निरीक्षण व्याख्या की भी समीक्षा की तथा बेसिक शिक्षा में पोर्टल पर बहराइच जनपद को उच्च शिखर पर ले जाने के लिए गुरमंत्र भी दिया ,अपने संबोधन में डायट प्राचार्य ने कहा कि हर हाल में समस्त एकेडमिक टीम अपने विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए सार्थक प्रयास करें l lसमीक्षा बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ,अनुराग मिश्रा, रमन सिंह एआरती राजेश कुमार मिश्रा ,पवन कुमार ,आशीष, विजय प्रताप, विनय, लक्ष्मीकांत, सुनील, रंजना, विपिन सिंह कल्पना, एसआरजी मनोज दीक्षित , प्रीति श्रीवास्तव, डायट प्रवक्ता दशरथ यादव ,रामपाल वर्मा, संगीता श्रीवास, लिपिक सलीम अहमद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।