साइकिल व अन्य पुरस्कार पाकर खिलखिला उठे बच्चे।
पयागपुर — श्रीराम जानकी ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीराम जानकी ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलखांवा में आयोजित सम्मान समारोह/ पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सुभाष त्रिपाठी विधायक पयागपुर, अनुपमा जायसवाल पूर्व बेसिक शिक्षामंत्री (विधायक ) बहराइच सदर एवं निशंक त्रिपाठी विधायक प्रतिनिधि तथा विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी खण्ड शिक्षा अधिकारी पयागपुर, आदरणीय धर्मेन्द्र पाल खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थ नगर की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती जी को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती बंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
सम्मान समारोह के तहत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं रमेश चंद्र त्रिपाठी एडवोकेट ट्रस्ट संस्थापक प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष माता प्रसाद मिश्र, उपाध्क्ष राधेश्याम मिश्र,संरक्षक इन्द्र प्रसाद द्विवेदी , एआरपी राजेश कुमार मिश्र,बृजेश तिवारी, महेन्द्र प्रताप सिंह एआरपी राजेश कुमार मिश्र ,पवन कुमार मिश्र जी शिक्षक संकुल गोपाल जी शुक्ल अभिकेष त्रिपाठी जी बभनियावां न्याय पंचायत के वरिष्ठ शिक्षक श्री बृजभूषण त्रिपाठी श्री रोहित शुक्ल एडवोकेट श्री शिवप्रसाद त्रिपाठी जी प्रधान पचदेवरा गुरजीत कुमार जी प्रधान बभनियावां सहित कई शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक के गरिमामई उपस्थिति में प्राथमिक स्तर के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को क्रमशः सीलिंग फैन मेडल, दीवार घड़ी, डायरी पेन और मेडल तथा बैग और मेडल इसी तरह जूनियर स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन बच्चों को साईकिल तथा मेंडल द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दो बच्चों को कुर्सी मेज मेडल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दो बच्चों को क्रिकेट बल्ला, तथा प्राथमिक स्तर के 10 और उच्च प्राथमिक स्तर के 10 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात ट्रस्ट के संस्थापक रमेश चंद्र त्रिपाठी अध्यक्ष , श्रीनिवास शुक्ल एवं विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाध्यापक/ केन्द्राध्यक्ष मार्तंड त्रिपाठी जी द्वारा सभी सम्मानित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संरक्षक, संगठन के अध्यक्ष व अन्य गणमान्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिल कुमार शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका शिक्षक समरपाल सिंह, सतीश पांडेय बृजेश शुक्ल उमेश मिश्रा, श्रवण कुमार सरोज, दुर्गेश द्विवेदी, बेचू दयाल तिवारी, दीपेन्द्र मिश्र” अजय विश्वकर्मा,ने निभाई।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक श्री रमेश चंद्र त्रिपाठी जी द्वारा विद्यालय के समस्त शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा समस्त रसोइया को कंबल तथा 100-100 ₹ देकर सम्मानित किया सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को 100-100₹ नगद देकर सम्मानित करने के पश्चात मुख्य अतिथि विशिष्ट, अतिथि, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संरक्षक तथा विद्यालय परिवार तिलखांवा के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त करते हुए श्रीराम जानकी ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को सफल बनाने केलिए धन्यवाद ज्ञापित किया।