अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत प्रतापपुर तरहर निवासी राम प्रताप सिंह पुत्र लल्लन सिंह उम्र 58 वर्ष शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो जाने का समाचार है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 4:00 बजे शौच के लिए जा रहे थे कि अचानक अज्ञात वाहन के चपेट में आ गये जिससे उनके ऊपर वाहन चढ़ गया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, काफी देर घर न आने पर परिजनों ने तलाश की तो वह गांव के बाहर एक रास्ते पर मृत अवस्था में पाए गए उनके ऊपर से अज्ञात वाहन चढ़ जाने से कई जगह काफी चोटें आई हैं, मृतक के पुत्र अमित कुमार सिंह ने स्थानीय थाने पर घटना की सूचना दी है, सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है, थानाध्यक्ष सूरज कुमार राना ने बताया कि उपरोक्त मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उचित धाराओं में कार्यवाही की जाएगी,