वित्तीय साक्षरता: बचत एवं निवेश के तरीके में कौशल विकास द्वारा समृद्धि:
एवोक इंडिया ने आर.बी.आई के सहयोग से संचालित सी.ऍफ़.एल प्रोजेक्ट से जुड़े विकास खंड हुजूरपुर ग्राम पंचायत बसंतपुर के लिए वित्तीय साक्षरता कैम्प के परिप्रेक्ष्य में वित्तीय ज्ञान और कौशल पर एक कार्यक्रम का आयोजन 24 जनवरी 2024, बुधवार को किया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एवोक इंडिया से पवन पाठक जी, मंडल प्रमुख सी.एफ.एल ने सभी का स्वागत करते हुए वित्तीय मामलों पर आधारित कुछ प्रश्नबिंदु रखे जिनके द्वारा सभी की समृद्धि पर प्रकाश डाला। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को वित्तीय बचत से जुड़े प्रावधानों के बारे में अवगत कराना था |
कार्यक्रम में उपस्थिति LDM सर श्री जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव जी ने सभी को बताया की बचत व निवेश की सही जानकारी द्वारा वे किस प्रकार अपने वेतन से बहुत ही न्यूनतम राशि का निवेश करके अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं | विभिन्न स्कीम्स जैसे प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधान मंत्री जन धन योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, डेबिट कार्ड में एक्सीडेंटल इंश्योरेंस के फायदे के बारे में उन्हें जागरूक किया गया |
महंगे कर्ज और बीमारी के कारण परिवार मुसीबत में आ जाते हैं इसलिए नियमित निवेश और बचत और बीमा की जानकारी सभी वर्गों को होनी चाहिए व सभी लोगों को कम से कम महीने में तीन बार अपने डेबिट कार्ड का उपयोग करना चाहिए |
कार्यक्रम में बताया गया कि किस प्रकार एक कैंप के द्वारा तुरंत खाता एवं योजनाओं से जुड़ने की सुविधा एवोक इंडिया द्वारा प्राप्त कर पाएंगे ।
एवोक इंडिया सी. एफ. एल . हुजूरपुर के डी सी रमेश कुमार मिश्रा
ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया
समूह सखी कोमल अध्यक्ष राधिका देवी कोषाध्यक्ष अर्चना सचिन मीना कुमारी एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे