नवल पाठक का नाम आइडियल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज।
नव प्रज्ञा काव्य फाउंडेशन के अंतर्गत सुपर 50 संपादक एवं लेखक का ग्रुप बनाया गया है । जिसके नवल पाठक भी सदस्य हैं ।इस ग्रुप द्वारा रिकॉर्ड एक माह के अंदर 50 अलग-अलग विषयों पर आधारित पुस्तकों का लेखन एवं संपादन किया गया ।इसी के अंतर्गत नवल कुमार पाठक ने पुस्तक “नवलोत्कर्ष ” का संपादन व लेखन किया इसी के लिए इनका नाम ” आइडियल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ” में दर्ज किया गया है ।
ज्ञात हो कि “योग क्रांति ” , ‘ “हिंदी हमारी शान ” , “पिता ” , “राष्ट्र निर्माता ” आदि पुस्तकों के साथ 34 किताबों में लेख श्री पाठक लिख चुके हैं ।आइडियल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होने से जनपद वासियो में खुशी का माहौल है ।