डीएम व एसपी ने अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध किया पैदल मार्च।
अमृत स्वरूप /नीतिश कुमार तिवारी।
श्रावस्ती। नगर पालिका परिषद भिनगा के अन्तर्गत भिनगा बाजार में सड़क व पटरियों पर अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु जिलाधिकारी कृतिका शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने गुरूवार को रात्रिकाल में अशोक तिराहे से लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय भिनगा तक पैदल मार्च किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय व्यापारियों एवं दुकानदारों से संवाद कर अतिक्रमण न करने हेतु अपील किया और कहा कि जिन दुकानदारों एवं व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, वह स्वयं ही अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा अभियान के दौरान कोई रियायत नहीं बरती जायेगी। अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए जुर्माना भी वसूल किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार कस्बों व बाजारों में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को लेकर दुकानदारों एवं व्यापारियों से वार्ता की गई है तथा उन्हें सड़क की पटरियों पर किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देशित भी किया गया है। उन्होने कहा कि यदि वह स्वतः अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो अभियान के दौरान सभी अतिक्रमण हटाए जायेंगे, जिससे जिम्मेदार वे स्वयं होंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा नगर,कस्बों में दुकानदारों व व्यापारियों को पहले से ही आगाह किया गया है। यदि उनके द्वारा अब भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। अवैध अतिक्रमण से वाहनों के आने-जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए अवैध अतिक्रमण को समाप्त कर लोगों के आवागमन को सुगम बनाया जा रहा है। पैदल मार्च के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक राम दत्तराम, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल चौबे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा. अनीता शुक्ला, व्यापार मण्डल के अरविन्द गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता, सूफी सगीर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।