
मौनी अमावस्या पर्व पर मेले में हुआ राम लीला का मंचन।
अमृत स्वरूप/नितिश कुमार तिवारी।
जमुनहा श्रावस्ती। मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर विकास खण्ड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगदहा के मजरा घुमना स्थित राम जानकी मंदिर कुटी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर कमेटी द्वारा 2 दिवसीय कार्यक्रम राम विवाह सीता स्वयंवर का मंचन पप्पू एंड पार्टी सोनवा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसको देखकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण सीता स्वयंवर,लक्ष्मण परशुराम संवाद रहा। वहीं मंदिर कमेटी के कार्यकर्ता ग्राम प्रधान हरिद्वार आर्य,ननके वर्मा, रघुनायक सिंह छोटकऊ, राम दयाल, जनार्दन प्रसाद वर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने बताया कि हर वर्ष मेले के दूसरे दिन मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। वहीं मंदिर पर आयोजित सभी कार्यक्रम मंदिर के स्थान धारी पहाड़ी महाराज के नेतृत्व में सम्पन्न हो रहा है मेले में हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ मौजूद रही।