
ब्लॉक संसाधन केंद्र विशेश्वरगंज पर “हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
ब्लॉक संसाधन केंद्र विशेश्वरगंज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष्य में 3 से 8 वर्ष आयु वय-वर्ग के बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी विशेश्वरगंज कमलेश कुमार मिश्र द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शुक्रवार को आयोजित हमारा आँगन, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मिश्र ने विद्यालय को निपुण बनाने में प्री प्राइमरी शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।उन्होंने शिक्षकों को सत्र 2024और 2025 में विकास क्षेत्र के 80% विद्यालयों को निपुण बनाने का लक्ष्य दिया।इस अवसर पर एआरपी विजय प्रताप सिंह द्वारा नोडल संकुल शिक्षकों,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों,अभिभावकों एवम बच्चों को निपुण लक्ष्य,दीक्षा एप,रीड एलांग,के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने की सलाह दी।इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों सहित टीएलएम का प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम में ए आर पी विजय प्रताप सिंह,संतोष कुमार सिंह ,रमेश कुमार पाठक,सुपरवाइजर श्यामा शर्मा ,नरमी देवी ,जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश मिश्र,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र प्रा शि संघ के अध्यक्ष उमाकांत तिवारी,राममूर्ति शुक्ल, राजित राम यादव,विवेक विक्रम सिंह,पुनीत अग्रवाल,निहारिका मिश्रा,प्रभुता अवस्थी,निहारिका दीक्षित,रीना पांडे,अमरजीत कौर आदि शिक्षक एवम शिमला देवी ,कमला देवी ,गंगोत्री देवी,गुड़िया चौहान एवम कुमुद मिश्रा आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे।