मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र ग्रामीण स्टेडियम मारौचा विकासखंड तेजवापुर बहराइच में किया गया।
अमृत स्वरूप बहराइच/सूरज कुमार तिवारी।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से प्रांतीय रक्षक दल के जवानों के लिए 15 दिवसीय पुनर प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र ग्रामीण स्टेडियम मारौचा विकासखंड तेजवापुर बहराइच में किया गया । जिसका पासिंग आउट परेड की स्लामी मुख्य विकास अधिकारी बहराइच राम्या आरने लिया ।
वही युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के डिप्टी डायरेक्टर देवीपाटन मंडल अजय कुमार त्रिवेदी जी ने बताया कि युवा कल्याण विभाग के साथ-साथ पीआरडी के जवानों को अन्य विभाग की भी जानकारियां दी गई और कई अन्य प्रशिक्षण दिए गए जैसे यातायात से संबंधित, ट्रैफिक से संबंधित ,फायर से संबंधित ,आईपीसी से संबंधित , वा अन्य
जिला युवा कल्याण अधिकारी बहराइच प्राची पवार ने युवा कल्याण विभाग एवं पीआरडी विभाग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से पीआरडी के जवान ग्रामीण स्तर पर कार्य कर रहे हैं और सरकार की योजनाओं के माध्यम से लाभ पा रहे हैं।