रास्ते की भूमि पर टीन शेड रख कर अनाधिकृत कब्जा कर लिया है।
जनपद श्रावस्ती के तहसील जमुनहा के ग्राम सभा बहोरवा मजरा शिकारी पुरवा को जाने वाले मार्ग पर फरमान अली पुत्र शेर मोहम्मद द्वारा रास्ते की भूमि पर टीन शेड रख कर अनाधिकृत कब्जा कर लिया है, जिससे मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी इसके संबंध में घनश्याम निवासी शिकारी पुरवा द्वारा मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई उक्त शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा उक्त टीन शेड को अस्थाई बताते हुए उक्त सन्दर्भ का निस्तारण कर दिया गया है, जबकि रास्ते की भूमि पर वर्तमान स्थिति में उक्त भूमि पर विपक्षी द्वारा टीन शेड रख कर कब्जा किया हुआ है। मौके पर लेखपाल धीरेंद्र कुमार पाठक द्वारा स्थाई रूप से रखा टीन शेड को अस्थाई रूप से दिखाते हुए मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर दर्ज शिकायत का निस्तारित किया गया है। उक्त भूमि पर विपक्षी द्वारा पिलर लगाकर पक्का निर्माण कर रहा था जिस पर ग्राम वासियों के विरोध करने पर नयाब तहसीलदार जमुनहा द्वारा उक्त पिलर को हटवा दिया गया और विपक्षी को उक्त भूमि से अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देश दिया गया था किन्तु लेखपाल की मिली भगत से कब्जा किया गया है, वर्तमान में स्थाई रूप से टीन शेड रखा हुआ है।