मंगलवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई।
विशेश्वरगंज/बहराइच।
थाना क्षेत्र विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम रानियापुर के मजरा अहिरन पुरवा में मंगलवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण संजय के छप्पर वाले कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने के समय हवा इतनी तेज थी ,कि जब तक ग्रामीण इकट्ठा होकर आग पर काबू पाते तब तक संजय सहित राम किशुन,रामरानी तथा रामरंग का घर जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों के कड़ी मेहनत से गांव के अन्य घरों को बचाया जा सका। जले मकानों में रखा अनाज,कपड़े,बीस हजार नकदी सहित अन्य गृहस्थी के समान जल गए। मौके पर स्थानीय पुलिस व राजस्व लेखपाल पहुंचकर जांच पड़ताल किया। लेखपाल शैलेंद्र वर्मा ने संबंधित कोटेदार से पीड़ित परिवार को तत्काल अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । पीड़ित परिवार को अन्य सरकारी आर्थिक सहायता हेतु आश्वाशन भी दिया। ज्ञातव्य हो घटना स्थल से महज पांच किमी की दूरी पर अभी हाल ही में फायर स्टेशन का शुभारंभ हुआ है,परंतु दमकल की व्यवस्था नहीं हो सकी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सरकार गरीबों को पक्का मकान देने का ताल ठोक रही है,इस अग्नि कांड ने आवास योजना किस तरह गांव तक पहुंचती है,पोल खोल दिया है।