उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहां खुर्द (1-8) के प्रांगण में वार्षिकोत्सव ,पुरस्कार वितरण तथा स्कूल चलो कार्यक्रम।
उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहां खुर्द (1-8) के प्रांगण में वार्षिकोत्सव ,पुरस्कार वितरण तथा स्कूल चलो कार्यक्रम एवं न्याय पंचायत डोलकुआं की शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी महोदय, विशेश्वरगंज श्री कमलेश कुमार मिश्र जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ ए आर पी श्री संतोष सिंह जी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदय तथा प्रधान शिक्षक अशोक त्रिपाठी के द्वारा मां सरस्वती तथा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण तथा पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय में नवनिर्मित स्मार्ट क्लास को बच्चों हेतु लोकार्पित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं स्कूल चलो अभियान तथा शिक्षा पर थीम डांस आदि कार्यक्रम बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मंच का कुशल संचालन नोडल शिक्षक संकुल श्री अतुल कुमार मिश्र जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एआरपी श्री संतोष सिंह जी के द्वारा शासन द्वारा विद्यालयों के प्रति चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सभी को परिचित कराया गया एवं शासन के दिशा निर्देश के अनुसार विद्यालय परिवार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी महोदय , विशेश्वरगंज के द्वारा बच्चों एवं विद्यालय परिवार का विशेष उत्साह वर्धन किया गया तथा उपस्थित अभिभावकों से सभी बच्चों को रोज विद्यालय भेजने एवं शिक्षण कार्य में सहयोग के लिए अपील की गई तथा गत सत्र के कक्षा एक से आठ तक के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त बच्चों को मेडल एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहां खुर्द 1-8 के प्राथमिक स्तर में ओवरऑल चैंपियनशिप श्रद्धा एवं उच्च प्राथमिक स्तर की ओवर आल चैंपियनशिप अनुराग मिश्र को दी गई।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के समापन के पश्चात विद्यालय प्रांगण में ही शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें शासन की योजनाओं एवं दिशा-निर्देशों का पूर्व निर्धारित ऐजेण्डे के अनुसार बिन्दुवार चर्चा परिचर्चा के पश्चात उपस्थित सभी शिक्षकों ने अपने अपने विचार एवं अनुभव बैठक में साझा किये। इस बैठक में शिक्षक संकुल अमिताभ पाण्डेय जी के द्वारा सभी के समक्ष शिक्षण योजना भी प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक अशोक त्रिपाठी के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उत्कृष्ट प्रदर्शन विद्यालय की शिक्षिका अंकिता मिश्रा एवं माधुरी देवी के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों को प्रधानाध्यापक अशोक त्रिपाठी एवं समस्त विद्यालय परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतीश पाण्डेय जी एवं संविलयन विद्यालय जमुनहां खुर्द के सेवानिवृत्त शिक्षक श्री श्याम नारायण द्विवेदी, श्री राम मनोहर राव जी के साथ साथ वरिष्ठ प्रधानाध्यापक श्री भागीरथ तिवारी एवं श्री आनंद बिहारी शुक्ल जी,श्री देवी प्रसाद तिवारी जी के साथ साथ न्याय पंचायत के शिक्षक प्रशांत सिंह, जयप्रकाश तिवारी, सुप्रिया तिवारी, राजन सिंह, पंकज तिवारी, आशीष पांडे, आशुतोष शुक्ला, धर्मेंद्र तिवारी, अखिलेश मिश्र, निर्मल भारती, उमेश यादव के साथ साथ काफी संख्या में शिक्षकगण तथा अभिभावकों की उपस्थिति भी रही।