शॉर्ट-सर्किट से गेहूं के खेतों में लगी आग, तीन किसानों की 35 बीघे खड़ी फसल जलकर हुई राख।
ग्राम सभा लक्खारामपुर के माजरा देवनपुर गांव में शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई। खेत में आग लगने की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण गुहार लगाते हए खेत पहुंच गए, और आग बुझाने में जुट गए, लेकिन थोड़ी ही देर में आग ने अपना भयानक रूप ले लिया। और तेजी से खेतों में फैलने लगी आग बुझता न देख ग्रामीणों ने अग्निकांड की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन फायर ब्रिगेड सूचना मिलने के बाद भी आग बुझाने तक फायर ब्रिगेड की टीम के नही पहुंची ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन फसल तबतक 40 बीघा की फसल जल चुकी थी कृषक चिंताराम जैसवाल10 बीघा, रमेश जैसवाल 10बीघा, सुरेश जैसवाल 10बीघा ,हुनामान 10 बीघा के खेत में मौजूद एलटी तार से शार्ट सर्किट हुई जिससे निकली चिंगारी से खड़ी 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।