30 एकड़ गेहूं की फसल जल कर हुआ राख,ग्रामीण युवाओं ने अपने दम पर पाया आग पर काबू, देर से पहुंची दमकल।
अमृत स्वरूप/बहराइच।
जिले के बहराइच पयागपुर के तहसील ग्राम पंचायत सोहरियांवा बुधवार को सुबह करीब 9 बजे अज्ञात कारण से अचानक गेहूं की फसल में आग लग गई। अग लगने की घटना में ग्रामीणों का लगभग 30 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीण युवाओं की सूझ बूझ से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दिया गया लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचा ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से किसी तरह से आग पर काबू पाया। मौके पर राजस्व विभाग के लेखपाल सौरभ शर्मा ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के गेहूं की फसल में आग लगने की पूरी जानकारी ली उसके बाद तहसील स्तर पर लेखपाल ने रिपोर्ट भेज दिया है ।आग लगने की सूचना के बाद ग्रामीण युवाओं की टीम दौड़े भागे खेतों की तरफ गए और त्वरित गति से फैल रही आग पर काबू पाने का वैकल्पिक व्यवस्था का फटाफट जुगाड़ किया। इस बीच ग्रामीणों द्वारा थाना पयागपुर को सूचना दी गई सूचना मिलते ही थाने के पुलिसकर्मी टीम मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड स्टेशन को फोन किया गया लेकिन आग बुझाने तक दमकल मौके पर नहीं पहुंचा आग को गांव वालों ने पूरी तरह से काबू कर लिया गया। उसके कुछ देर बाद दमकल भी पहुंचा दमकल पहुंचने के बाद जहां पर थोड़ा बहुत आग दिखाई दिया वहां पर दमकल ने अपनी गाड़ी से वहां पर पानी डाला जिससे दोबारा आग की चिंगारी और फसलों को ना नुकसान कर पाए। किसानों के लाखों रुपये मूल्य का गेहूं जलकर राख हो चुकी थी।पहाड़ी, राजेंद्र प्रसाद ,रामगोपाल, विजय,राम भजन ,राजेश ,अनूप वर्मा सहज राम वर्मा ,उमाशंकर ,शुभम शुक्ला ,हरीश पासवान ,अक्षय तिवारी, काली प्रसाद ,अमृतलाल, दद्दन ,श्रीवास्तव अजय चौहान राम मूरत चौहान ,पृथ्वी पाल चौहान, तिलक राम मनोज तिवारी।