अज्ञात कारणों से आग लगने से डेढ़ बीघा सरसों की फसल में लगभग तीन कुंतल तिलहन की फसल व बुसैला जलकर राख।
अमृत स्वरूप/बहराइच।
थाना क्षेत्र विशेश्वरगंज के ग्राम पंचायत उधन्ना ठकुराइन में बुधवार की दोपहर 12 बजे हुआ अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई जिससे बगल में रखी सरसों की फसल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, घरवालों के द्वारा हल्ला किए जाने पर गांव के पड़ोसी व आस पास के के लोग इकट्ठा हो गए और लोगों ने एकत्रित होकर इंडियामार्का नल व छोटे नल से बाल्टियों में पानी भर कर किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। गांव वालों की मेहनत की वजह से आग को आगे फैलने नहीं दिया गया, नही तो पूरे गांव को आग अपने आगोश में ले सकती थी,भुक्तभोगी रामफेर वर्मा पुत्र सकटू वर्मा ने बताया कि अज्ञात कारणों से आग लगने से डेढ़ बीघा सरसों की फसल में लगभग तीन कुंतल तिलहन की फसल व बुसैला जलकर राख हो गया,जिसमें लगभग ₹30 हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान है, घटना की सूचना एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार को दिया गया जिस पर उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल अनुपम कुमार पांडे को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है, समाचार लिखे जाने तक लेखपाल मौके पर नहीं पहुंचे थे।