थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज के ग्राम पंचायत निगोह में शुक्रवार की दोपहर अचानक फूस के मकान में आग लगने से पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
मिली जानकारी के अनुसार परिवार के लोग दोपहर करीब 2:00 बजे आराम कर रहे थे कि अचानक कामरू नाई पुत्र भूलन नाई के मकान में धुआं उठने लगा कुछ जलने का आभास होने पर परिवार के लोग घर से बाहर निकले तो देखा छप्पर जल रहा है परिवार के लोग सभी बाहर भाग कर किसी प्रकार अपनी जान बचाई, देखते देखते पूरा आशियाना जलकर राख हो गया,
इस अग्निकांड में घर में रखा अभी हाल में खेत से गेहूं निकाल कर लगभग 12 कुंतल गेहूं , ₹8000 नगदी, कपड़ा, बर्तन, पंपिंग सेट, चारपाई, चावल व गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया, ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया किंतु कोई सफलता नहीं हाथ आई घर के चारों तरफ पक्के मकान होने के कारण आग गांव में नहीं फैल पाई,
इस संबंध में स्थानीय लेखपाल क्षेत्रीय लेखपाल शैलेंद्र कुमार वर्मा को जानकारी दी गई है वह घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लेकर तहसील प्रशासन को सौंपने की बात कही है,
आग लगने के बाद पूरा परिवार खुले आसमान में जीवन यापन करने पर मजबूर है, गृह स्वामी ने बताया कि लगभग ₹2 लाख से अधिक का सामान जलने से नुकसान का अनुमान है,
अभी तक किसी प्रकार की परिवार को आए तो सहायता नहीं प्राप्त हो पाई है,