प्रिंस बाबू मिश्र ने किया जिले का नाम रोशनUPSC परीक्षा में मिली 505 वीं रैंक।
पर प्रिंस बाबू मिश्रा ने अपने स्कूल श्री सत्य नारायण शुक्ल साइंस शिक्षण संस्थान विशेश्वरगंज में जहां से प्रिंस ने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी,वहा पर पहुंचकर अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।वहां पर उपस्थित विद्यालय प्रबंधक शरद शुक्ल व प्रधानाचार्य राधेश्याम शुक्ल व सहायक अध्यापक अमित मौर्य मोहित पांडेय अनीता द्विवेदी उमा पांडेय रोशनी चौहान दिव्या सिंह व अर्पिता सिंह आदि लोग उपस्थित थे।