इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्राट अशोक महान के पी इंटर कॉलेज के विकास द्विवेदी व सरिता जायसवाल ने जिले मे लहराया परचम।
अमृत स्वरूप बहराइच।
माध्यमिक शिक्षा परिषद 2024 के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओ के चेहरे पर खुशी की लहर दौड गयी।सम्राट अशोक महान के पी इंटर कालेज पुरैना के इण्टरमीडियट के छात्र विकास द्विवेदी 94.8 प्रतिशत अंक पाकर जिले मे चौथा रैंक व छात्रा सारित जायसवाल ने 94.6 प्रतिशत अंक पाकर जिले मे पांचवां रैंक मे स्थान हंसिल कर अपने माता पिता के साथ क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया है ।वहीं इसी विद्यालय की छात्रा खुशी ने 88% अंक हांसिल कर अपने बिद्यालय को टॉप किया है
छात्र छात्राओं के माता पिता एवं शिक्षको ने स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखते हुए भविष्य के लिए प्रेरित किया।