मतदान केन्द्रों पर छाया व पेयजल के किये जाय माकूल प्रबन्ध
प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए भेजे जायेंगे बल्क एसएमएस।
अमृत स्वरूप बहराइच।
बहराइच 20 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रकिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार विधानसभावार ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग कार्य, मतदेय स्थलों की तैयारी के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा निर्देश दिये गये कि इस सम्बंध में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भलि-भांति अध्यन करते हुए ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग कार्य को त्रुटिरहित ढंग से सम्पन्न कराया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि गर्मी के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों पर छाया के उचित प्रबन्ध कियाा जाय ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही स्वच्छ पेयजल व दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के व्हीलचेयर की भी व्यवस्था रखी जाय।
उन्होनें कहा कि माडल बूथ के रूप में पिंक बूथ, दिव्यांग बूथ, यूथा बूथों को साज-सज्जा से आकर्षण बनाया जाय। प्रयास किया जाय कि सभी बूथों को गुब्बारों इत्यादि से सजाया भी जाय। डीएम ने तहसीलों को निर्देश दिया कि जनपद के प्रवासी मतदाताओं के सम्पर्क नम्बर यथाशीघ्र उपलब्ध करा दे ताकि ऐसे मतदाताओं को जनपद में 13 मई व 20 मई 2024 को होने वाले मतदान में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के बल्क एसएमएस भेजे जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी, राजस्व कर्मी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।