मतदाता जागरूकता की अलख जगाने ब्लाक कैसरगंज पहुंची सीडीओ।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
बहराइच 20 अप्रैलं। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्ड मुख्यालय कैसरगंज पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने ग्राम रोज़गार सेवकों, पंचायत सहायकों, ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वय सहायकता समूहों की सदस्यों, सफाई कर्मियों, ब्लाक स्टाफ, उचित दर विक्रेताओं, श्रमिकों व अन्य को मतदाता शपथ दिलाते हुए आहवान किया कि 13 व 20 मई 2024 को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इससे पूर्व नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से उपस्थित लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार वशिष्ठ कुमार वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पाण्डेय, नायब तहसीलदार पीपी गिरी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नज़र इमाम, एडीओ एमआई सुनील कुमार नंदा, एडीओ एजी प्रेम शंकर शाश्वत, ग्राम पंचायत सचिव हनुमत सिंह, योगेश यादव, नीलम देवी, अंकुर श्रीवास्तव, राकेश वर्मा, पंकज मौर्या सहित गांव के कोटेदार एवं प्रधान, आशा बहू आंगनवाडी आदि लोग भारी संख्या में मौजूद है।