कैसरगंज के सामान्य व पुलिस प्रेक्षक ने इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम व गल्ला मण्डी का किया निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक ने क्रिटिकल मतदान केन्द्र झुकिया व बम्भौरा का भी किया निरीक्षण।
अमृत स्वरूप/बहराइच।
बहराइच 03 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 कैसरगंज (आंशिक) के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक निधि निवेदिता व पुलिस प्रेक्षक अर्नव घोष ने जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला के साथ कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक कार्यालय में स्थापित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल तथा व्यय नियंत्रण कक्ष (इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम) का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने प्रेक्षकगण को आदर्श आचार संहिता, शिकायतों के निस्तारण तथा व्यय अनुवीक्षण के लिए की गई व्यवस्थाओं तथा तैनात की गई टीमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रेक्षक द्वय द्वारा इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के लिए की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया।
कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के उपरान्त सामान्य व पुलिस प्रेक्षक ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला व अन्य अधिकारियों के साथ नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर का निरीक्षण कर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 कैसरगंज (आंशिक) के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज के लिए तैयार की गये ईवीएम स्ट्रांग रूम का जायजा लेते हुए सुरक्षा इत्यादि के सम्बन्ध में की गयी व्यवस्थाओं आदि के सम्बंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सामान्य प्रेक्षक निधि निवेदिता ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-288 कैसरगंज अन्तर्गत क्रिटिकल व बनल्रेबुल मतदान केन्द्र बम्भौरा व झुकिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा कैसरगंज में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।